व्यावसायिकरण के लिए उपलब्द्ध प्रौद्योगिकी और विशेषज्ञता....अधिक जानिए

 

कोशिका लाईन/ हाईब्रिडोमाज का राष्‍ट्रीय कोशिका भंडार, शिक्षा एवं प्रशिक्षण और मूल अनुसंधान इन तीन प्रमुख उद्देश्‍यों को मद्दे नजर रखते हुए पशु कोशिका संवंर्धन का राष्‍ट्रीय आधान/ भंडार के रूप राष्‍ट्रीय कोशिका विज्ञान केंद्र (एनसीसीएस) की स्‍थापना हुई थी |   प्रशिक्षण कार्यक्रमों/ कार्यशालाओं द्वारा पशु उतक संवंर्धनों में मानव संसाधन विकास कार्यक्रमों का संचालन करना और जैवरासायनिक विज्ञानों में अनुसंधकों और संस्‍थाओं को अवसंरचनात्‍मक सुविधाऍं उपलब्‍द्ध करवा देना इस संस्‍था का प्रमुख उद्देश्‍य है |

एनसीसीएस समावलोकन

मानव जाति के कल्‍याण के लिए नई तकनीकों एवं ज्ञान के सृजनार्थ आधुनिक जीवविज्ञान के क्षेत्र में अनुसंधान को बढावा देना एनसीसीएस का प्रमुख उद्देश्‍य है  |   
i)आधुनिक जीववि‍ज्ञान में मूल अनुसंधान, ii)मानव संसाधन विकास और‍ iii)राष्‍ट्रीय कोशिका आधान के रूप में कार्यरत होके ये उद्देश्‍य प्राप्‍त किया जा सकता है |

 

एनसीसीएस समाचार

एनसीसीएस कॉम्प्लेक्‍स, सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय परिसर, पुणे -411 007, महाराष्ट्र, भारत, फोन- +91-20-25708000,  फॅक्‍स- +91-20-25692259, ग्राम- ATCELL